जम्मू की रिंग रोड पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पंजाब से जम्मू आ रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी एक क्रेन से जा टकराई। हादसे में करीब 50 यात्री घायल हो गये, जिनमें 3 से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड पर क्रेन की मदद से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस नियंत्रण खो बैठी और क्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद पुलिस और आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के कारण रिंग रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें