Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

*गुमला का कल बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, इन रास्तों पर नो एंट्री*

झारखंड : गुमला जिले में 30 दिसंबर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है। राष्ट्रपति रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली पहुंचेंगी। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया है। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का मकसद आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।

भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक

प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से लेकर 30 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक गुमला शहरी क्षेत्र और रायडीह थाना क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। भारी वाहनों को रोकने के लिए कई प्रमुख स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं।

इन स्थानों पर लगाए गए हैं ड्रॉप गेट

पॉलिटेकनिक कॉलेज चंदाली

चपका

आंजन टोल प्लाजा

सिसई

पुगु बाइपास रोड चौक

हंसेरा मोड़

उर्मी चौक

सीलम (रायडीह से गुमला की ओर)

टंगरा स्कूल मोड़

कांसिर चैनपुर मोड़

चैनपुर रोड केराडीह

NH-43 पर 30 दिसंबर को सभी वाहनों की नो एंट्री

30 दिसंबर 2025 को गुमला से रायडीह और मांझाटोली होते हुए जशपुर जाने वाली NH-43 पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जशपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

गुमला से जशपुर जाने वाले निजी और यात्री वाहन मिशन चौक मांझाटोली से पुराने रायडीह मार्ग की ओर मोड़े जाएंगे। वाहन मोकरा और कोण्डरा होते हुए आरा सुरसांग बॉर्डर के रास्ते जशपुर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

चैनपुर, डुमरी और जारी जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था

गुमला शहरी क्षेत्र से चैनपुर, डुमरी, जारी और कुरूमगढ़ जाने वाले वाहन टंगरा स्कूल मोड़ से कांसिर और चैनपुर मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं डुमरी, जारी और चैनपुर से गुमला आने वाले सभी वाहन कांसिर मोड़ चैनपुर से गुमला की ओर प्रवेश करेंगे।

प्रशासन की आम लोगों से अपील

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात निर्देशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। इससे राष्ट्रपति का भ्रमण कार्यक्रम सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking