वाराणसी :-पीएम नरेंद्र मोदी के रिलिजियस टूरिज्म का सपना साकार हो गया है. काशी,अयोध्या जैसे दूसरे धार्मिक शहरों में अब हर दिन पर्यटकों की भीड़ रह रही है. काशी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. नए साल से पहले काशी पूरी तरह हाउसफुल है. काशी विश्वानथ मंदिर में भी भारी भीड़ है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ के होने वाले सभी आरती के स्लॉट भी अगले 1 महीने के लिए बुक हैं.वैसे तो बाबा विश्वनाथ मंदिर में हर रोज उनकी 5 आरतियां होती हैं. सबसे पहले भोर के वक्त बाबा विश्वानथ की मंगला आरती होती है. इसी आरती से बाबा विश्वनाथ नींद से जगते हैं. इसके बाद मध्यान भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती भी बाबा की जाती है. अंत में शयन आरती होती है, जिसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. इनमें 4 आरतियों में शामिल होने के लिए टिकट की व्यवस्था मंदिर न्यास की ओर से की गई है.
29 जनवरी तक के टिकट बुकिंग फुल*
इस दिन बाबा के आरती का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. मंगला के साथ मध्यान भोग, सप्तऋषि और श्रृंगार आरती के सभी टिकट अगले एक महीने यानी 29 जनवरी तक के लिए बुक हो गए हैं. हालांकि मंगला आरती के लिए वेटिंग और भी लम्बी है. ऑनलाइन माध्यम से मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी ऑनलाइन बुकिंग होती है. इसके अलावा ऑफलाइन बुकिंग भी मंदिर न्यास के काउंटर से किया जा सकता है.








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें