Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

चांडिल: शहर के बाद अब गांव में भी पिस्टल का खौफ, रंगदारी नहीं देने पर निर्माण स्थल पर हमला - तीन गंभीर रूप से घायल

सरायकेला–खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो पुराना बस्ती में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां शहर छोड़ अब गांवों में भी पिस्टल और रंगदारी का डर फैलता नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के सोनारी इलाके से 15 से 20 की संख्या में आए युवकों ने जबरन एक मकान निर्माण स्थल में घुसकर संवेदक और मजदूरों के साथ मारपीट की। आरोप है कि अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना के दौरान अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर निर्माण कार्य कर रहे कालटू सिंह को निशाना बनाते हुए खुलेआम धमकाया। वहीं कालटू सिंह सहित तीन लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 




स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना के विरोध में डोबो गांव के ग्रामीणों ने आज पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर बैठक किया अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि जमशेदपुर सोनारी के रहने वाले अपराधी हथियार लेकर गांव में घुसे है और खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए दहशत फैलाई। ग्रामीणों का कहना है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव में भी 24 घंटे जान का खतरा बना रहता है।

घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी अपराधियों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाई जाए और ग्रामीण इलाकों की शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव का माहौल सुरक्षित बना रह सकें 



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking