झारखंड
गुमला: राष्ट्रपति के प्रस्तावित गुमला दौरे से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डीसी प्रेरणा दीक्षित और एसपी हारिस बिन जमां ने संयुक्त रूप से सुरक्षा काफिले का कारकेड रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक तैयारियों का परीक्षण किया। रिहर्सल में राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान मार्ग, वैकल्पिक रूट, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा घेरा और एस्कॉर्ट व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही संचार प्रणाली और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को भी परखा गया। इसका मकसद था कि कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्था निर्बाध और सुरक्षित रहे।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
डीसी प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, प्रशासनिक और लॉजिस्टिक व्यवस्था में शून्य त्रुटि सुनिश्चित हो। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करें।
पुलिस की समीक्षा और सतर्कता
पुलिस अधीक्षक ने रूट लाइन, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट्स, फील्ड ड्यूटी में तैनात बलों की जिम्मेदारियों और कंटिंजेंसी प्लान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ निभाए।
कार्यक्रम का समय और मार्ग
राष्ट्रपति महोदया कल सुबह 10:50 बजे जशपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग द्वारा गुमला के रायडीह प्रखंड स्थित शंख मोड़ मांझाटोली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जन संस्कृति समागम – कार्तिक जतरा 2025 में शामिल होंगी। कार्यक्रम का संभावित समापन दोपहर 12:20 बजे होगा, उसके बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से जशपुर हवाई अड्डे लौटेंगी।
अधिकारियों की मॉनिटरिंग और अंतिम ब्रीफिंग
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए डीसी और एसपी समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अंतिम जॉइंट ब्रीफिंग शाम को आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें