Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

RCMU ने किया कोलियरी का चक्का जाम, ट्रांसपोर्टिंग ठप*

बाघमारा :बीसीसीएल एरिया 04 के AkWMC टी. सी.सी का चक्का जाम करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी यूनियन मजदूर ने किया धरना प्रदर्शन. प्रदर्शन के दौरान ट्रांसपोर्टिंग का कार्य घंटो रहा बाधित.जिसकी सुचना पाकर घटनास्थल पर APM और प्रशासक उमंग ठक्कर पहुचे.जहाँ धरना के अगुवाई कर रहे RMCU के केंद्रीय सचिव विजय सिंह उर्फ़ सनी सिंह से वार्ता कर कल का समय लिया. जिसके बाद धरना समाप्त किया गया.

वही बातचीत करते हुए RMCU के केंद्रीय सचिव सनी सिंह ने कहा है की स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये है.चेक पोस्ट को बाधित करते हुए कार्य ठप किये है. चेक पोस्ट के बाहर जो इनके जो वाहन चलते है वह अपने क्षमता से अधिक लोड रहते है. रोड काफ़ी जर्जर है,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशनी होती है, साथ कई राहगीर ख़राब रोड के कारण कई बार गिर कर घायल भी हुए है.वही वार्ता करने आये प्रशासक उमंग ठक्कर ने कहा है की वार्ता सफल रहा है, कल का समय लिया गया है.


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking