लोहरदगा : लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता से एक नाबालिग बच्चा सुरक्षित मिला। बच्चा गलती से रांची से ट्रेन संख्या 68037 में सवार होकर लोहरदगा पहुंच गया था। 28 दिसंबर को आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा के अधिकारी और स्टाफ नियमित निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर अकेला बैठा बच्चा देखा गया।
पछताछ में बच्चे ने अपना नाम निखिल कुमार साहू, उम्र 6 वर्ष बताया। आरपीएफ ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को कानूनी औपचारिकताओं के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नितीश कुमार को सौंप दिया गया। अब बच्चा अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें