Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

रांची: कम खर्च में बेहतर इलाज की ओर झारखंड

रांची : झारखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत प्रदेश में जल्द ही आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही, राज्य की सभी पंचायतों में हेल्थ कॉटेज और प्रत्येक सदर अस्पताल में हाईटेक जापानी लैबोरेट्री विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



इस योजना को लेकर हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्रीय आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से विस्तृत योजना भेजने को कहा, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया है।

सरकार का कहना है कि पंचायत स्तर पर हेल्थ कॉटेज स्थापित होने से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास ही मिल सकेंगी। राज्य सरकार के अनुसार, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और हेल्थ कॉटेज के निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।

वहीं, रिम्स सहित सभी सदर अस्पतालों में हाईटेक जापानी लैब लगाने के लिए जरूरी आधारभूत संरचना पहले से मौजूद है, जिससे इस योजना को जल्द लागू किया जा सकेगा।

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य में कुशल आयुष चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। सरकार का मानना है कि इस पहल से लोगों को आधुनिक और समग्र इलाज की सुविधा कम खर्च में उपलब्ध होगी, विशेषकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह पूरी योजना झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking