सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में स्थित रांगांटांड मैदान पर श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह की तैयारी जोरों पर है।
ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ भव्य रूप से पूजा व मेला का संचालन होती है। पूजा व मेला का संचालन विगत 19 वर्ष पहले सन 2007 को शुभारंभ किया गया था, तब से लेकर आज तक यहां पर सात दिवसीय दिवारात्रि मेला काफी भव्यता के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों का अपार स्नेह मिलता है। इस मेला व पूजा पर सभी जाति, सभी धर्म एवं सभी संप्रदाय के लोगों का जमावड़ा देखने का मिलता है। लोगों के अपार श्रद्धा व आस्था के फल स्वरुप इस वर्ष आगामी 27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को इस पावन धरा पर एक भव्य श्री कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि 27 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे भव्यता के साथ भूमि पूजन समारोह का आयोजन तय है। उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि आप सपरिवार शामिल होकर भूमि पूजन समारोह को सफल बनाएंगे।
श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर आयोजन समिति चला रही है जनसंपर्क अभियान
कार्यक्रम को सफल करने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान , सचिव हेमसागर प्रधान , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान ,कृष्णा कुमार प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान, देवदत्त प्रधान एवं तमाम समिति के लोगों ने कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ अनुष्ठान को सफल करने के लिए तैयारी जोरों पर कर रहे हैं । जिसमें क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध नागरिकों व समाजसेवियों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रहे हैं । क्षेत्र के सांसद, विधायक, मुखिया एवं आसपास के लोगों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी करते हुए देखे जा रहे हैं ।उन्होंने अपील किया है कि भगवान श्री कृष्ण जी के पावन मंदिर निर्माण में साक्षी अवश्य बने।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें