चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर हाई स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर स्कूल के ऑफिस कक्ष से लगभग ₹60,000 नगद और 7 टैबलेट चोरी कर ले गए। चोरी के बाद अपराधियों ने स्कूल में लगे CCTV कैमरे को भी उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
सुबह जब स्कूल के कर्मचारी पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत चांडिल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में लगे अन्य CCTV कैमरों की जांच की जा रही है।
स्कूल प्रबंधन ने आशंका जताई है कि चोरों को स्कूल परिसर की जानकारी पहले से थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने रात के समय गश्ती बढ़ाने की मांग की है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें