श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में नागरिक चेतना जागृत करना और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था।
छात्रों ने लोकसभा और राज्यसभा की दीर्घाओं का अवलोकन किया तथा संसद भवन की ऐतिहासिक, स्थापत्य और सांविधानिक महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक यात्रा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों शालिनी ओझा, सुमित कुमार और डॉ. रिया बसु के नेतृत्व में संपन्न की जा रही है।
प्रभारी शिक्षक ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों में जिम्मेदार नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। यह पहल श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उन्हें सामाजिक जागरूकता की दिशा में प्रेरित किया जाता है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें