राँची: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवंबर माह की समीक्षात्मक बैठक राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक झारखंड राज्य मुख्यालय, नामकुम में हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के मिशन अधिकारी शामिल हुए।
सभी जिलों को 100% HPR-HFR पूरा करने का निर्देश
श्री पंकज ने कहा कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी जिलों में 100 प्रतिशत Health Professional Registry (HPR) और Health Facility Registry (HFR) पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा होना चाहिए।
ABHA ID बनाना अब जरूरी
राज्य अभियान निदेशक ने बताया कि झारखंड के हर नागरिक का ABHA ID बनाना अनिवार्य है, क्योंकि आने वाले समय में सभी चिकित्सा सेवाएं इसी डिजिटल ID से जुड़ी होंगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि आम जनता में जागरूकता अभियान चलाकर ABHA ID निर्माण की रफ्तार बढ़ाएं।
NHRR डाटा सुधारने और नए लक्ष्य तय
बैठक में ABDM टीम ने दिसंबर माह के लिए नए लक्ष्य तय किए। सभी जिलों को दो दिनों के भीतर NHRR डाटा की कमियों को दूर कर सही रिपोर्ट राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया।
MODEL अस्पतालों में HMIS लागू करने का आदेश
श्री पंकज ने निर्देश दिया कि MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी मॉड्यूल 30 नवंबर 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिए जाएं। इस कार्य के लिए CDAC को आवश्यक निर्देश दिए गए।
रांची सदर अस्पताल की सराहना
बैठक में रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। श्री पंकज ने कहा कि अन्य जिलों को भी इसी तरह मिशन मोड में काम करना चाहिए।
स्थापना दिवस पर जनजागरण अभियान
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में ABHA ID निर्माण से जुड़ी दौड़, प्रतियोगिता और स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने में मददगार होंगे।
Wi-Fi सुदृढ़ीकरण और अस्पतालों में अनिवार्य HMIS
राज्य के सभी PMJAY अस्पतालों को ABDM-compliant HMIS अपनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जिलों में BSNL द्वारा Wi-Fi नेटवर्क को मजबूत करने की कार्रवाई की गई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें