सरायकेला। आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के क्षेत्र भ्रमण एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन का भौतिक जायजा लेने पहुंची प्रशिक्षु आईएएस की छह सदस्यीय टीम को बुधवार को बीरबांस पंचायत भवन में गर्म जोशी के साथ विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस की टीम में शामिल आयुष सैनी, सोमेश सोनी, शोभिका पाठक, अजय काशीरराम, मकवाना भार्गव महेश कुमार एवं अक्षिता त्रिवेदी को प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया प्रवीण कुमार द्वारा शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गई। मौके पर प्रतिनियुक्ति कर्मी शंकर सतपथी सहित अन्य सभी मौजूद रहे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें