चांडिल: प्रखण्ड अंतर्गत चांडिल से काण्ड्रा जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को रोजाना जान हथेली पर रखकर गुजरना पड़ता है। जगह-जगह छोटे बड़े जानलेवा गड्ढों और धूल-मिट्टी के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
किया। इस दौरान सड़क पर पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह सड़क चांडिल की “लाइफ लाइन” मानी जाती है, लेकिन वर्षों से इस सड़क की दुर्दशा बहुत ही दनियो बनी हुई है।
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव वासुदेव महतो के नेतृत्व में आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम में लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें