गम्हरिया ब्लॉक स्थित जीएसएफसी गोदाम में रखे अनाज का निरीक्षण करने रांची से टीम पहुंची है। इस टीम में उपनिदेशक जीएसएफसी सुधीर कुमार एवं वरीय अधिकारी रजनीश कुमार मौजूद रहें। जांच के दौरान सरायकेला के डीएसओ, एएमओ, मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी शामिल हुए।
आग लगने की घटना: बीते दिनों गम्हरिया ब्लॉक स्थित जीएसएफसी गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई हजार क्विंटल अनाज जलकर खाक हो गया था। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाई:निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि अनाज का अधिकांश हिस्सा जल गया है और बचा हुआ अनाज आग बुझाने के कारण खराब हो गया है। टीम ने अनाज की जांच के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया है, जो अनाज की जांच कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी। इससे पता लगाया जाएगा कि मनुष्य के लिए खाने के योग्य है कि नहीं अनाज।जांच के दौरान गोदाम में रखें कई सारे बोरे में टुकड़ा अनाज पाया गया।
मृत्यु और आरोप:इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और अन्य व्यक्ति भोला तिवारी, राजू सिंह सहित वरीय अधिकारी पर संगीन आरोप लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें