चांडिल : बिहार विधान सभा चुनाव 2025 एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत भारत के यश्वशी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व बिहार के यश्वशी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के जनप्रिय नीतियों का जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर की कहानी एक असाधारण दस्तावेज है। 2001 से 2014 तक गुजरात में मुख्यमंत्री रहें और गुजरात को भाजपा का अजेय किला बना दिया। फिर केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा को 2014 में सत्ता दिलाई। केंद्र में मोदी जी का लगातार 11 वर्षों से राजनीतिक सफर जारी है। मोदी जी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यकाल का जोड़ लिया जाए तो करीब 25 वर्ष से किसी न किसी तरह सत्ता का संचालन कर रहे हैं। यह इसलिए खास हो जाता है कि इंटरनेट के दौर में जब बहुत आसानी से बड़े से बड़े नेता को एंटी-इनकंबेंसी खा जाती है, मोदी अनूठे हैं जिन्हें प्रो-इनकंबेंसी का फायदा मिल रहा है। इसीलिए ग्लोबल लीडर्स के सर्वोच्च गुट में प्रधानमंत्री मोदी का मुकाम ऊपर है।
डॉ. पांडे ने कहा कि नवंबर 2005 में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल की बिहार में पंद्रह साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने में सफल हुए और मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी हुई। सन् 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के आधार पर वे भारी बहुमत से अपने गठबंधन को जीत दिलाने में सफल रहे और पुन: मुख्यमंत्री बने। 2014 में उन्होनें अपनी पार्टी की संसदीय चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनके छठे कार्यकाल में बिहार जाति आधारित गणना 2023 की शुरुआत हुई।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें