Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

राॅंची: मोकामा से अनंत सिंह 11055 वोटो से आगे

राॅंची के धुर्वा स्थित जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होने वाला है। इसके लिए टिकट की दरें तय कर दी गई हैं। टिकट की कीमत 1200 से शुरू है। जबकि सबकी महंगी टिकट 12000 की 

तारापुर से भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पीछे चल रहे हैं।

भाजपा के मैथिली ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं

महुआ में बड़ा उलटफेर, तेजप्रताप यादव हुए पीछे



महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. महुआ से एलजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं. संजय सिंह को 10301 वोट मिले हैं. जेजेडी के तेज प्रताप यादव को 1500 वोट मिले हैं. आरजेडी के मुकेश रौशन को 6781 वोट मिले हैं. राजापाकड़ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में जेडीयू के महेंद्र राम आगे चल रहे हैं. महेंद्र राम को 11321 वोट मिले हैं. सीपीआई के मोहित पासवान को 2697 वोट और कांग्रेस की प्रतिमा दास को 3266 वोट मिले हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking