Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

धनबाद: अभिकर्ता का दो दिवसीय विश्राम धरना का आयोजन

कतरास :-भारतीय जीवन बीमा निगम कतरास शाखा के पास कतरास शाखा के आभिकर्ता लियाफी यूनियन के द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय विश्राम धरना का आयोजन किया गया अभिकर्ताओं के विभिन्न मांग को लेकर पहले मांग शाखा प्रबंधक को लिखित दिया गया प्रबंधक से मांग है कि अभिकर्ता राकेश कुमार सिंह कोड नंबर 01856 / 558 का मेडिक्लेम कार्ड निर्गत होने के बावजूद इलाज का खर्च नहीं मिला दूसरा अभिकर्ता के क्लब सदस्य अभिकर्ताओं का कार्यालय भता अभी तक नहीं मिला तीसरा शाखा प्रबंधक एजेंसी द्वारा जानबूझकर अभिकर्ता संघ के साथ मीटिंग में अनुपस्थित रहना अभिकर्ताओं की समस्याओं में रुचि नहीं लेना अभिकर्ताओं के साथ रूखा व्यवहार करना और विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय विश्राम मे है मौके पर शैलेंद्र मोहन झा राम नारायण गुप्ता रजनीश पांडे मुरारी सिंह सदेव चौधरी पीके तिवारी जानकी यादव शशि कुमार सिंह कुमार विनय काशी राजवर् मृतुन्जे सिंह आदि उपस्थित थे.



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking