आज नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं — पोखरी, बिरसानगर, बारीडीह, आदित्यपुर, कदमा, परसूडीह, हल्दीपोखर और राखामाइंस — में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे दिन स्कूलों में बच्चों की खुशियों की गूंज, रंग-बिरंगी गतिविधियों और उल्लास का माहौल दिखाई दिया।
बच्चों के लिए विशेष ‘बाल मेला’ का आयोजन: दिन को और भी यादगार बनाने के लिए सभी शाखाओं में बाल मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने खुले मन से भाग लिया। मेले में—
खेल-कूद, स्वादिष्ट फूड स्टॉल, क्राफ्ट एवं आर्ट कॉर्नर, मजेदार प्रतियोगिताएँ, टैलेंट शो जैसी आकर्षक गतिविधियों ने बच्चों को भरपूर आनंद दिया।
मेले में बच्चों ने खिलखिलाते हुए अपने भीतर की रचनात्मकता और प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित किया। स्कूल परिसर बच्चों की हंसी, उत्साह और ऊर्जा से सराबोर दिखा।
दिन को बनाया गया बच्चों के नाम: नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल परिवार ने आज का दिन पूरी तरह बच्चों को समर्पित रखा। प्रत्येक शाखा में शिक्षकों ने बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, कहानियाँ सुनाईं, खेल कराए और पूरे दिन बच्चों को प्रोत्साहित किया।
शिक्षकों ने कहा कि— “बच्चे ही हमारे भविष्य की आशा और समाज की शक्ति हैं। उनकी मुस्कान, उनकी जिज्ञासा और उनकी रचनात्मकता ही इस दिन को खास बनाती है।”
प्रबंधन की ओर से शुभकामनाएँ: स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को ऐसे अवसर देना है, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन, आत्मविश्वास, टीमवर्क और सामाजिक मूल्यों को भी सीख सकें।
प्रबंधन ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से सभी शाखाओं में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
उत्साह और मुस्कान के साथ समापन: दिनभर के उत्सव ने बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान छोड़ी, वही कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही। बच्चों ने बाल मेला और विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया और अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर घर लौटे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें