Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लोवाडीह में फ्लाईओवर मार्ग के किनारे मिली दवाओं की बड़ी खेप, एक्सपायरी डेट भी मिली दर्ज

राँची: नामकुम। लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक से फ्लाईओवर जानेवाले रास्ते के बगल में गुरुवार की सुबह दवा की पूरी खेप फेंकी हुई मिली। दवा और इंजेक्शन के हजारों डब्बों को इस तरह फेंका गया है, जैसे कूड़ा हो। सभी डिब्बों में कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप एवं टैबलेट हैं। दवा के कई डिब्बों पर अंकित तिथि एक्सपायर हो चुकी है। तो सैकड़ों डिब्बे ऐसे भी हैं, जिसमें तीन से पांच माह बाद एक्सपायरी की तिथि लिखी हुई है। दवा की खेप कहां से आई और यहां क्यों फेंकी गई, यह बताने वाला कोई नहीं है। सुबह में जब लोगों की नजर दवा पर पड़ी तो चौंक गए।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking