धनबाद: धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र स्थित भोलानाथ बसेरिया में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आज गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के भोला नाथ बसेरिया ग्राउंड के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नही हुआ। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोन्दुडीह ओपी पुलिस ने हमलावरों को मौके से खदेड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा गोली और खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने आई प्रगति इंडियन रोड लाइन से पूरा मामला जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प किये हुए है।
मौके पर पहुंची गोन्दुडीह ओपी प्रभारी राजन झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें