Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

जमशेदपुर: सोमेश सोरेन की बढ़त बरकरार, 10वें राउंड में 20,807 वोट से अपने प्रतिद्वंदी से चल रहे आगे

जमशेदपुर : 10वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को कुल 53096 वोट मिले हैं और वे 20,807 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी तरह से बाबूलाल सोरेन दूसरे नंबर चल रहे हैं. बाबूलाल को अबतक 32289 वोट मिले हैं. झामुमो प्रत्याशी के बढ़त का श्रेय झामुमो समर्थक रामदास सोरेन को दे रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी पहचान का ही सोमेश सोरेन को लाभ मिला है. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का भी आभार व्यक्त कर रहे हैं.



जानिए 10वें राउंड का आंकड़ा

1:56

87%

जानिए 10वें राउंड का आंकड़ा

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 32289

2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 53096

3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) - 514

4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) -195

5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम - 7811

6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी - 114

7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय - 85

8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय - 73

9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी- 666

10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय - 207

11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय - 147

12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय - 490

13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय - 787

14. ΝΟΤΑ-1422

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking