धनबाद: भूली मोड़ रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 19 के पार्षद प्रत्याशी शमीम अख्तर और बैंक मोड़ पुलिस की तत्परता से महिला की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि मृतका वासेपुर की रहने वाली थी। पुलिस अब घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य वजह से महिला की मौत हुई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें