आदित्यपुर थाना अंतर्गत पान दुकान चौक के समीप एक यामाहा बाइक और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें यामाहा बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद यामाहा बाइक पर सवार तीन युवक और बुलेट सवार व्यक्ति के बीच विवाद हो गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
विवाद और पुलिस की देरी: विवाद के दौरान स्थानीय थाना को सूचित किया गया, लेकिन आधा घंटा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम नहीं पहुंची, जिससे आवागमन जाम हो गया। राहगीरों ने बताया कि यामाहा बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो तेज रफ्तार से रोड में इधर-उधर करके चला रहे थे। वही परिजन को भी समझने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन समझने की जगह उल्टा ही बुलेट पर सवार युवक से लड़ाई करने लगी।
पुलिस की कार्रवाई: आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम के देरी से से पहुंची जब तक दोनों वाहन चालक अपनी-अपने बाइक लेकर अपने गंतव्य स्थान पर चल पड़े थे मौके पर कोई भी नहीं था स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर दोनों पक्षों के बीच नहीं पहुंची और न ही दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने ना किसी वाहन को कब्जे में लिया और ना ही मौके पर पहुंची












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें