Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 7 दिसंबर 2025

Bahragora: विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास, ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के मिले निर्देश........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया।विधायक मोहंती ने कापड़िया चौक से डुंगरी शिव मंदिर होते हुए हिजली भूरसान तक बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय लोगों से नारियल फोड़वाकर किया। इस पहल से क्षेत्र के प्रति उनके जुड़ाव और ग्रामीणों के साथ सहयोग की भावना दिखाई दी। यह सड़क गोयल एंटरप्राइज द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। सड़क की कुल लंबाई 1.905 किलोमीटर होगी। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने संवेदक (ठेकेदार) को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और ग्रामीणों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।विधायक समीर मोहंती ने कहा कि डुंगरी शिव मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सड़क के बनने से क्षेत्र का विकास और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मुन्ना होता, गुरुचरण मांडी,मुखिया पानसोरी हांसदा, सुमित माईती,जादूपति राणा,बिशु ओझा, मदन मन्ना,अरुण बारिक, विनायक बेरा, तपन आचार्य, मिलन ओझा, बुद्धदेव साहू, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking