सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–रांची नेशनल हाईवे स्थित चीलगू के पास सोमवार सुबह को दो कारों की आमने-सामने खतरनाक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क के दोनों दिशाओं में जा गिरे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारें रांची की ओर से आ रही थीं। नेशनल हाईवे पर मौजूद स्पीड ब्रेकर को देखकर आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही दूसरी कार ब्रेक लगाने की कोशिश करते हुए भी रफ्तार कम नहीं कर सकी और आगे वाले वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक कार का आगे का हिस्सा और दूसरी कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पाकर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना जांच कर रही है।
राहगीरों का कहना है कि इस मार्ग को वन-वे बनाने के बाद से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ी है। पिछले एक साल से शहरबेड़ा का पुलिया का निर्माण कार्य कारण, रोड़ को वनवे किया गया है जिसके कारण रोजाना किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क सुधार कार्य पूरा कराने और स्पीड ब्रेकर की उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग की है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें