खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा में कील्हान प्रमंडल पान तांती समाज को एक महत्वपूर्ण बैठक खरसावा,कुचाई शाखा के अध्यक्ष निरंजन तांती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी 2026 जनवरी माह के अंदर स्वजातियों का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भज का आयोजन होगा। इस दौरान बताया गया कि पिछले दोनों पान तांती समाज के ही खरसावा के एक युवक का विवाह समान गुस्टि के चक्रधरपुर के युवती से पारिवारिक रजामंदी से हुआ है समान गुस्टि में विवाह की समाज के नीति नियम रीति रिवाज व परंपरा के विरुद्ध माना गया है।
इस बैठक में सभी ने निंदा की किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उमाकांत दास, रामचंद्र दास, जगदीश कुमार दास, निरंजन दास, देवीलाल तांती, सुरेंद्र दास, लालू तांती, अनुज कुमार दास, सुशील दास, शरद कुमार पान, गौरी तांती, लक्ष्मी तांती, नागेंद्र तांती, कालीचरण पान, महेंद्र तांती, रोशन तांती, बिनसेन तांती, शिल्पा दास, लक्ष्मी तांती, चंपा देवी सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के लोग उपस्थित थे।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें