Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 सितंबर 2025

आंदोलकारी सह झामुमो नेता स्वर्गीय दशरथ माण्डी जी के मृत्यु शरीर में विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी ने फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित..........

गुड़ाबांदा संवाददाता:-BAPI


गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा प्रखण्ड अंतर्गत आंगारपाड़ा पंचायत के बनग्राम निवासी झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता दशरथ माण्डी जी बिमारी के चलते निधन हो गया । खबह मिलते ही बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *श्री समीर कुमार मोहंती जी* झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पहुंच कर मृत्यु के शरीर में फूल माला और पार्टी का झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विधायक जी ने उनके परिजनों को क्रिया क्रम के लिए सहयोग किया गया। साथ में हर समय उनके परिजनों के साथ दुःख सुख में खाड़े रहने का भरोसा दिया गया। मौके पर बहरागोड़ा प्रखण्ड के झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांदा  प्रखण्ड सचिव बुकाई सोरेन, उपाध्यक्ष श्याम पदो टुडू,कोषाध्यक्ष पदमलचन बेरा,संगठन सचिव दाशमा सोरेन, युवा नेता साकिला हेम्ब्रम,मेघराय हेम्ब्रम,हाड़ीराम सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि तोड़ो किस्कु,मानीक कालिंदी, रिंकू प्रधान,साहेब राम सोरेन,बंकीम सोरेन,सुराई हेम्ब्रम, भगवान कालिंदी,बंकीम सोरेन,काला चांद सोरेन,साथ में आदि झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking