Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया में भव्य पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन, स्वामी निगमानंद आश्रम के महाराज ने फीता काटकर किया उद्घाटन..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-इस वर्ष मानुषमुड़िया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. कमेटी द्वारा आकर्षक व भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जो अब सजधज कर तैयार है और श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है. आज महाषष्ठी के दिन पंडाल का उद्घाटन श्री श्री स्वामी निगमानंद आश्रम के महाराज देवेशानंद महाराज ने फीता काट कर किया उद्घाटन.उसके बाद दर्शकों के लिए पंडाल खोल दिए गए.इस वर्ष लगभग 5 लाख की लागत से पंडाल बनाया जा रहा है.उक्त अनोखी आकर्षित पांडाल आदिम सम्भता से आधुनिक सम्भता पांडाल की थीम से बनाया गया है. इस पंडाल के माध्यम से मनुष्य के जीवन यापन को दिखाया गया है. पंडाल के निर्माण में प्लाइवुड, कांच, लकड़ी, बांस, कपड़ा समेत अन्य सामान का उपयोग हो रहा है. उक्त पांडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला का रहने वाला प्रदीप नामता उर्फ बिल्लू और उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया है. कमेटी के अध्यक्ष चंडी चरण साधु ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सप्तमी के दिन देवनदी से कलश यात्रा के साथ लाया जाएगा घट: षष्ठी से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सप्तमी के दिन देवनदी से कलश यात्रा के साथ घट लाया जाएगा. शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और बंगाल के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत और आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. अष्टमी को रात में डांस का कार्यक्रम आयोजित होगा. महानवमी के दिन दोपहर दो बजे से शाम तक महाप्रसाद वितरण होगा. रात में बांग्ला यात्रा का मंचन होगा.कमेटी के अध्यक्ष चंडी चरण साधु,सदस्य शशांक शेखर बारीक, राजेश दत्त, सचिव शशांक शेखर बारिक, सहसचिव राजेश कुमार दत्त, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटवारी,पुजारी दीपक कुमार कर,अश्वनी कुमार साधु,कार्तिकेश्वर दे, कुबेर घटुवारी, अशोक मंडल, कृष्ण मंडल, सती प्रसाद गिरि, उज्ज्वल दे, कृष्ण मण्डल, गंगाधर साधु, पार्थो सारथी पाल आदि तैयारी में जुटे हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking