Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा साहित्य परिषद के तहत षाण्मासिक बहुरंगी पत्रिका "सारस्वत प्रतिभा का हुआ उन्मोचन.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा साहित्य परिषद के तहत षाण्मासिक बहुरंगी पत्रिका "सारस्वत प्रतिभा" का उन्मोचन मॉडर्न एडुकेशन एण्ड कलचरल सोसायटी के अंतर्गत टीनी टयज पव्लिक स्कुल ईंचड़ाशोल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। पत्रिका के सम्पादक चन्द्र शेखर पाल, सह सम्पादक सनत कुमार मिश्र, प्रकाशक विनय कृष्ण दास एवं सदस्य के रूप में स्थानीय कवि साहित्यप्रेमी बासुदेन घोष, रवीन्द्र नाथदास, शुभ्रा सतपथी, बेबी साउ, बिजय मिश्र अर्धेन्दु दीक्षित, श्रेयसी पाल. गोपाल चन्द्र करण, निर्मल पैड़ा आदि रहे।मुख्य आमंत्रित डॉ प्रोःदेवीदत्त पि पि सतपथी प्रो सुवोध सिंह, डॉ मित्रेश्वर अग्निमित्र, रवीन्द्र नात दासआदि रहे। संपादक श्री चन्द्र शेखर पाल ने संपादकीय भाषणउजागर की । संचालक अर्धेन्दु दीक्षीत (कवि) के द्वारा सुचारु रूप से बड़े ही मनोमोहक तथा जोश-खरोश के साथ कार्यक्रम की संचालन किया गया। साहित्य सभा तथा उन्मोचन के पहले सभी आमंत्रितों को तिलक पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर दुर्गा माँ की स्तुति कवि बिजय कुमार मिश्र वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा किया। आज के नये प्रजन्म श्रेयसी पाल ने कला पर अपनी प्रस्तुती दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद चन्द्रशेखर पाल ने सभा समाप्ति की घोषणा किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking