श्रीनाथ विश्वविद्यालय का परिसर रंगों, संस्कृति और भक्ति से सराबोर हो उठा जब विश्वविद्यालय परिवार ने दुर्गोत्सव 2025 का शानदार आयोजन अत्यंत उत्साह और जोश के साथ किया। विभिन्न संकायों के हजारों छात्रों ने इस भव्य आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डा.) एस. एन. सिंह, रजिस्ट्रार डा. मौसुमी महतो, एसोसिएट डीन (एकेडमिक्स) डा. भाव्या भूषण, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांता महापात्रा और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

आयोजन के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक थे। अपनी प्रतिभा और कलाकारी से छात्रों ने सबका मन मोह लिया। मां दुर्गा पर आधारित संगीतमय नाटक ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं छात्रों के द्वारा आकर्षक रैंप वॉक ने दुर्गोत्सव संध्या को और भव्य बना दिया। विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अंकिता बासु और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत ने अपनी मधुर आवाज़ से पूरे वातावरण को मां की भक्ति से रंग दिया। आयोजन का एक और विशेष आकर्षण डांडिया नाइट भी रहा, जिसमें छात्रों ने परंपरागत गरबा नृत्य का प्रदर्शन करते हुए डांडिया के साथ उत्सव को जीवंत बना दिया।

मीडिया संबोधन के दौरान माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने दुर्गोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीनाथ विश्वविद्यालय का यह दुर्गोत्सव 2025 कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह विश्वविद्यालय परिवार की एकजुटता और सामूहिक भावना का भी प्रतीक है। यह आयोजन उल्लास, आशीर्वाद और आने वाले समय में और भी प्रेरणादायक भावों के वादे के साथ संपन्न हुआ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें