संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सरायकेला बस्ती में भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग कार्यवाह श्रीमान मनोज कुमार गिरि ने कहा भारत एक अति प्राचीन राष्ट्र है जिस कारण से उसके इतिहास में अनेक उतार चढ़ाव आए। हमने स्वर्णिम काल भी देखा और घोर निराशा के क्षण भी देखें।
अंग्रेजों के राज के घोर अपमान के समय में राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया समाज के सभी प्रकार के भेदभाव को भुलाकर हम एक हिंदू समाज के रूप में संगठित होकर देश की सर्वांगीण उन्नति एवं विश्व कल्याण की दिशा में कार्य करने वाला भारत बने ऐसा प्रयास 100 वर्षों तक चला। आज पांच प्राण पर समाज जागरण का कार्य चल रहा है प्रकृति को सुरक्षित रखना है तभी मानव सुरक्षित रहेगा संयुक्त परिवार में अच्छे नागरिक का निर्माण एवं सुव्यवस्थित समाज निर्माण होगा समाज में छुआछूत भेदभाव हटाकर समर्थ समाज बनाना है अधिकार के साथ-साथ हम नागरिक कर्तव्य बोध का भी निर्वहन करें आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुआ है राम मंदिर का निर्माण कर समाज एकजुट और स्वाभिमानी बना है धारा 370 हटाकर देश एक देश श्रेष्ठ देश का परिचय दिया है 100 वर्ष की इस संघ यात्रा से आगे समाज परिवर्तन का सुंदर वातावरण हमें दिखाई देगा ऐसी हमारी आशा है हम सभी राष्ट्र देव की आराधना में देश सर्वप्रथम ऐसी भावना लेकर आगे बढ़े। मौके पर माननीय जिला संघचालक श्रीमान सत्यनारायण अग्रवाल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी विजय लाल गौर गोविंद साह ललित चौधरी नारायण कुमार दिलीप जी पुलक सतपथी अरुण सेकसरिया अरुण चौधरी अभय अग्रवाल दिपक पति रोशन प्रजापति अशोक दास रविन्द्र महतो रमेश कारवां अमरेन्द्र साहू एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे
मनोज चौधरी ने कहा कि “संघ यानी अनुशासन, संघ यानी सेवा और समर्पण, संघ यानी हिन्दुत्व, हिन्दुत्व यानी राष्ट्रीयता, संघ यानी ज्ञान, संघ यानी सज्जनता, संघ यानी सकारात्मकता, संघ यानी समरस।”
“भविष्य के बीज हमारे ही अंदर होते हैं, उसी के प्रकटीकरण का माध्यम ही संघ का सानिध्य है”
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें