Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 27 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: लगातार बारिश से बहरागोड़ा में कीचड़ में डूबी सड़कें.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की राजलाबांध पंचायत के जागधा गांव में लगातार बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्की बारिश या घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे गांव की सड़कें चलने योग्य नहीं रहीं।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क पर जमा कीचड़ और पानी से बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का अस्पताल पहुंचना और ग्रामीणों का रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो गया है।जागधा गांव के लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में सामान्य और स्वस्थ जीवन वापस आ सके।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking