Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 27 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: पूजा में सुगम यातायात के लिए रेडियम लगे ड्रमों से सड़कों को किया चिन्हित........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा के अवसर पर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत चिन्हित स्थानों पर ड्रम लगाकर उन्हें यातायात संकेतक (Traffic) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।यातायात नियंत्रित करने और रात के समय दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से इन ड्रमों में रेडियम लगाया गया है। ये चमकीले ड्रम न केवल वाहनों के सुचारू आवागमन में मदद करेंगे, बल्कि रात में दुर्घटनाओं को रोकने में भी प्रभावी साबित होंगे।शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पूजा के दौरान भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। इस पहल से यातायात प्रबंधन बेहतर होगा और जाम जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस जनहितैषी और नेक पहल की भरपूर सराहना की। उनका कहना है कि इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि पूजा का माहौल सुरक्षित और आनंददायक बनेगा। यह पहल यह भी दर्शाती है कि बहरागोड़ा पुलिस त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा दोनों को लेकर सजग और गंभीर है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking