सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सरायकेला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत और सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, सड़क सुरक्षा और आगामी दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती बढ़ाएं, पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही, दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष चौकसी बरतने को कहा।
सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सख्त हिदायत दी कि मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंडाल क्षेत्रों में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक डायवर्जन योजना पर भी विशेष चर्चा हुई।
बैठक के अंत में डीआईजी ने सभी अधिकारियों से सजग और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की अपील की, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।
इस अवसर पर एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें