Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 सितंबर 2025

गुडाबांदा:-अर्जूनबेड़ा में एकल हाथी का उत्पात, ग्रामीणों में दहशत......

गुडाबांदा संवाददाता:-BAPI


गुडाबांदा प्रखंड के अर्जूनबेड़ा (जूनबुनी) मार्ग पर रविवार को एकल हाथी विकराल रूप में सड़क पर खड़ा पाया गया। हाथी ने रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया जिससे आवाजाही प्रभावित रही। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इसी हाथी ने तिलका माझी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया था, जिससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। इधर, बाकी 6 हाथियों का झुंड सिंहपुरा पंचायत के सामने विचरण करते देखा गया है। लगातार हाथियों की आवाजाही से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking