राउरकेला: शहर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक युवक पर तेजाब डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की और 16 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, जगदा सीडब्ल्यूएस निवासी अमित कीपोटा (28) किसी कार्य से सेक्टर-2 बहादुर गली में गया था। उसके पास ₹16,000 नकद थे। पहले से घात लगाए बैठे सेक्टर-2 निवासी बाबू उर्फ अभिनाश अपने साथियों संग उसके पीछे लग गया। जैसे ही अमित सेक्टर-1 दुर्गा चौक पहुंचा, आरोपियों ने उसे घेर लिया।
बदमाशों ने पहले बेरहमी से पिटाई कर पैसे लूटे और फिर उस पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल अमित को परिजनों ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सेक्टर-3 थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें