Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

गुड़ाबांदा:-आंगनबाड़ी केंद्र घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, काम रुकवाया........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाटी पंचायत भवन के पास निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का काम ग्रामीणों ने बुधबार को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा अत्यंत घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बीम कॉलम की ढलाई इतनी खराब है कि सेंट्रिंग हटाते ही सीमेंट उखड़कर दिखने लगी। निर्माण स्थल पर न तो किसी सूचना बोर्ड की व्यवस्था है और न ही ठेकेदार का कोई पता-ठिकाना मिलता है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विभाग की ओर से निर्माण कार्य की निगरानी के लिए कोई अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की मांग वे वर्षों से करते आ रहे हैं, लेकिन निम्न गुणवत्ता का कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब तक निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जाता, आगे का काम पूरी तरह बंद रहेगा। इस संबंध में बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। "कल जेई को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking