झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में चोरी की खबर फैली। परिवार अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को आसनसोल गया हुआ था। घर खाली था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बाउंड्री फांद कर चोरों ने मुख्य दरवाजा काटा: शादी से लौटने पर जब अग्रवाल परिवार ने मुख्य दरवाजा टूटा देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी और बाकी सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। चोर सोने और चांदी के जेवरों के साथ नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी बात समझी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।
सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, जांच जारी: घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर साफ दिखाई दे रहा है कि तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज को ध्यान से देखा जा रहा है और पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें