सरकार आपके द्वार: वॉर्ड संख्या 17 के प्रभात पॉर्क में लगा शिविर आदित्यपुर (का.प्र.): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर नगर निगम के वॉर्ड संख्या 17 स्थित प्रभात पॉर्क में शिविर आहूत किया गया.
शिविर में मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जल नल योजना, राशन कार्ड, पहचान पत्र, होल्डिंग टैक्स, महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु सिलाई कढ़ाई पेंटिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना के लिए आवेदन जमा किया गया. हालांकि सबसे ज्यादा कुल 180 आवेदन मईयां सम्मान योजना के लिए जमा हुआ. वहीं, शिविर में प्रमुख रुप से उपस्थित 5 होल्डिंग टैक्स करदाता को उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया, जो कि समय समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करते आए हैं. इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा, पंकज झा, राहुल सिन्हा, सुरेंद्र राम, संदीप कुमार, गीतांजली कुमारी,बांती गोप सहित अन्य लोग उपस्थित थे.










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें