बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र
के बहरागोड़ा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न जागा पर एंटी-क्राइम अभियान के तहत सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अपराध से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाना था।अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात की सावधानीपूर्वक जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और अपराध से जुड़ी संभावित गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी ताकि किसी भी तरह की आपराधिक योजना को समय रहते रोका जा सके।थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, “उद्देश्य सिर्फ अपराधियों पर नकेल कसना नहीं है, बल्कि आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत रखना हमारी प्राथमिकता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें