राँची: सर्दियों में बढ़ते घने कोहरे के चलते रेलवे ने झारखंड से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमवार से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर और रांची से चलने वाली कुछ मुख्य ट्रेनों का संचालन रोक दिया है।
कुहासे की वजह से ट्रेनों की गति कम हो रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी अस्थायी रूप से रोका गया है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें