Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड की अव्यवस्थाओं को लेकर रेलवे मंत्री को ज्ञापन, यात्रियों ने समयपालन व कोच बढ़ाने की मांग की

सरायकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलखंडों में यात्रियों की बढ़ती समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थिति सुधार की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में क्षेत्र में रेलसेवा तो बढ़ी है, लेकिन लेट-लतीफी, सफाई व्यवस्था, भीड़भाड़ और पर्याप्त सीट उपलब्ध न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड से रोजाना हजारों मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं आम यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन कई ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को मजबूरी में ओवरलोडेड डिब्बों में यात्रा करनी पड़ती है। कई बार ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों विलंब होती हैं, जिससे यात्रियों को आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।




यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं है। भीड़भाड़ के कारण बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली मुख्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएँ, समयपालन सुनिश्चित किया जाए और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

स्थानीय नागरिकों ने आशा जताई है कि रेलवे मंत्रालय उनकी समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र के रेल यात्रियों को राहत प्रदान करेगा।











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking