बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में बुधवार को दो दिवसीय प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम शुरुआत किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर में अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई गई. वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती उपस्थित थे.सबसे पहले स्कूल का संस्थापक स्वर्गीय भूपति नाथ पाल के मूर्ति पर माल्यार्पण तथा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया.विधायक को शाल देकर स्कूल परिवार की ओर से स्वागत किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री महंती ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा उक्त स्कूल के इतिहास और समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और चिंता को जानने के बाद, उन्हें स्कूल के प्रदर्शन और योगदान पर खुशी और गर्व महसूस हुआ. उपस्थित लोगों को अच्छे बुनियादी ढाँचे के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और अभिभावकों से शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और निवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दूरदराज के इलाकों में शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. विधायक ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने और छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहने तथा बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए स्कूल में अच्छी संख्या में नामांकन सुनिश्चित करने की भी सलाह दी. कहा की एक महीने के अंदर इस स्कूल में शिक्षकों को जो भी कमी है सभी को दूर किया जाएगा.
विधायक समीर महंती ने आगे कहा कि स्कूल विभाग के अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर का साक्षी बनना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है.स्कूल के उत्थान के लिए प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की.उन्होंने छात्रों और अन्य लोगों को उन शिक्षकों को याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया जो लोगों की संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हैं.उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और हर साल छात्रों को सफल परिणाम देने के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण कुमारडूबी उच्च विद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका का विमोचन तथा पारुलिया के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुति थी.बताया गया की स्कूल के प्रथम छात्र गोहोलामुड़ा निवासी 95 बर्षीय पदमालोचन घोड़ाइ है.
मौके पर स्कूल के एचएम प्रणव घोष,रूपक दे, सोमनाथ बोस,बरुण साहू, मनजीत धावड़िया,राजेश दत्त, अजीमुद्दीन शेख, अशोक पाल,संपा नामता, देवदास मुंडा, प्रकाश महतो, वही विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा,मदन मन्ना,राशबिहारी साहू, बिसु ओझा,जदूपति राणा, जितेंद्र ओझा,राजा बारीक़,पुलकेश नायक, विश्वजीत पाल, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नील रतन सीट,सपन माझी,मनोज गिरी,प्रशांत गिरी, अमित प्रसाद पाल, श्यामानंद पाल,प्रदीप महापात्र,आणिमा पाल आदि उपस्थित थे.
बुधवार, 3 दिसंबर 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-परुलिया प्लस टू उच्च विद्यालय ने मनाई अपनी 75 भी वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किये विधायक समीर महंती......
बहरागोड़ा:-परुलिया प्लस टू उच्च विद्यालय ने मनाई अपनी 75 भी वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किये विधायक समीर महंती......
बहरागोड़ा संवाददाता
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...






0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें