Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 23 नवंबर 2025

खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.57 करोड़ की चार ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 5 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास किए गए सड़क मार्ग इस प्रकार हैं—

1️⃣ ग्राम सीनी पलासडीह से सेरेंगदा होते हुए पदमपुर तक – 3.0 किमी

2️⃣ भारसीनी उच्च विद्यालय से कोयरानदी पुल तक – 3.250 किमी

3️⃣ डांगरडीहा मुख्य सड़क से हतिया होते हुए कदमडीहा तक – 3.500 किमी

4️⃣ सरमाली से केंदुआ होते हुए महुलपानी मेन रोड तक – 3.800 किमी




कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास ही देश के विकास की नींव है। अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण सड़कें गांवों की प्रगति को गति देती हैं। मेरे प्रयासों का लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाए।”

विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कार्य की निगरानी में सहयोग करें और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कें न केवल गांव की सुंदरता बढ़ाती हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन को भी प्रोत्साहित करती हैं।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking