कोलावीरा: श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा वार्षिक बैठक संपन्न आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चंदन महतो द्वारा की गई।
बैठक में आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026) के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी।
सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ कॉमेडी ग्रुप का भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
श्री गणेशाय सेवा सदन शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक व विविध सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन लगातार करता रहा है और समाजहित में अपना योगदान देता आ रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्य
अध्यक्ष चंदन महतो, बिनोद महतो, सीताराम महतो, केशव महतो, जितेन महतो, सुबाष महतो, नितेश महतो, गुरुचरण महतो, रामेश्वर नायक, छोटायलाल नायक, राजू नायक, तपन नायक, जयप्रकाश महतो, राजीव, अशोक महतो एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर नायक द्वारा किया गया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें