जमशेदपुर: मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही प्रतिभा निखरती है। युवाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने की क्षमताएं अपार हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का vision है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर शीर्ष स्थान हासिल करे, और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं, जो युवाओं को अवसर और नया प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए।
महिला एकल वर्ग : सारा शर्मा विजेता, अनुष्का कच्छप उपविजेता
अंडर-15 बालिका वर्ग : अनुष्का कच्छप चैंपियन, यशस्वी श्रीवास्तव उपविजेता
अंडर-19 बालक फाइनल : सारा शर्मा ने अनुष्का को हराकर खिताब जीता
पुरुष एकल वर्ग : कृष दुबे विजेता, कीर्तन अग्रवाल उपविजेता, कुणाल व शंटू संयुक्त तीसरे
अंडर-15 बालक वर्ग : प्रियांशु चैंपियन, शुभोदीप उपविजेता
अंडर-19 बालक वर्ग : कृष दुबे ने प्रांशु शॉ को हराकर खिताब जीता
तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खेल का आनंद लिया।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें