आदित्यपुर थाना में जयप्रकाश उद्यान निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। विजय कुमार ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को लगभग 11:40 बजे मुन्नी देवी घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। उन्होंने एक पत्र छोड़कर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगी और इसमें उनके पति, बच्चों और पिता का कोई दोष नहीं होगा।
*मुन्नी देवी की पहचान:
- चेहरा: गोरा
- लंबाई: लगभग 5 फीट
- बाल: कमर तक
- पहनावा: लाल कलर का सलवार सूट
- हाथ में: सिंपल चूड़ी
- भाषा: मझपुरी/संगही
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले, तो आदित्यपुर थाना से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें