Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा बाइक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल.......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 49 के बाईपास सड़क पर माटिहाना चौक के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा, जिसमें बाइक सवार और सड़क पार कर रहा एक युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को माटिहाना चौक के पास हुई। कोकमरा गांव निवासी कृष्ण गोपाल राना अपनी निजी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान, अचानक कोकमरा गांव का ही एक अन्य युवक, प्रदीप नायक, सड़क पार करते हुए सामने आ गया। जिससे गोपाल राना ने अपने बाइक का नियंत्रण खो दिया और प्रदीप नायक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार और पैदल यात्री दोनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह से घायल हो गए।वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की। उन्होंने बिना समय गंवाए एक निजी वाहन की सहायता से दोनों घायल युवकों—कृष्ण गोपाल राना और प्रदीप नायक—को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), बहरागोड़ा पहुंचाया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों का इलाज जारी है, और उनकी स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking