Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: स्व. कल्याण दत्त सोंथालिया की जन्मशती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: “रक्तदान करें, जान बचाएं, मानवता की सेवा करें” के संदेश के साथ मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर्गीय कल्याण दत्त सोंथालिया के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोंथालिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है।





कार्यक्रम के संचालन में मंच के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष अनंत मोहनका, सचिव कौशिक चौधरी, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, संयोजक अनंत अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक सार्थक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और समाज के लोगों को रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य के लिए प्रेरित करना है।

मंच ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर इस मानवता-सेवा के अभियान को सफल बनाये।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking